झारखंड

झारखंड : जेल से निकलते ही दूसरी बार मोटर साइकिल से नाबालिग को भगा ले गया युवक

कोडरमा: मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नादकरी में एक 15 वर्षीय नाबालिग को जबरन भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।

मामले में नाबालिग की मां ने रविवार को थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है की शनिवार की शाम पांच बजे उसकी पुत्री अपने घर के बाहर खेल रही थी।

इसी दौरान हजारीबाग जिला के चलकुशा थाना अन्तर्गत ग्राम दिगवार निवासी अजीत कुमार दास (पिता-राम किसुन दास) मोटर साइकिल से आया और उसकी पुत्री को बिठा कर तेजी से भाग गया।

काफी खोजबीन किया है बावजूद अभी तक उसकी पुत्री का कोई अता पता नही चल पाया है। नाबालिग की मां ने आवेदन में बताया है कि युवक के इस कार्य में उसके माता पिता का भी सहयोग है।

उसने बताया की दो वर्ष पूर्व भी उक्त युवक द्वारा उनकी पुत्री को बहला फुसला कर शादी का प्रलोभन देकर एक षडयंत्र के तहत बहला फुसला कर ले भागा था जिसे लेकर मरकच्चो थाना में कांड संख्या 52/18 दर्ज है।

मामले में युवक दो वर्ष बाद जेल से निकला है। जेल से निकलते ही दुबारा लड़की को भगा ले गया। नाबालिग की मां ने बच्ची के बरामद कराने के साथ साथ उक्त युवक पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

केस दर्ज नहीं किया गया है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker