रामगढ़ में हुए सड़क हादसे में अभिषेक विश्वकर्मा की मौत, परिवार से मिलने पहुंचे सांसद जयंत सिन्हा

Digital News
1 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ शहर के लोहार टोला निवासी अभिषेक विश्वकर्मा की सड़क हादसे में मौत के बाद शनिवार को सांसद जयंत सिन्हा लोहार टोला पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।

उन्होंने कहा कि विपत्ति की इस घड़ी में ईश्वर अभिषेक के पूरे परिवार को संबल प्रदान करें।

अभिषेक अपने घर का इकलौता चिराग था। उन्होंने कहा कि दुख के इस घड़ी में भाजपा के एक एक सिपाही उनके साथ खड़ा है।

इस मानसिक आघात से इन्हें बाहर निकालने के लिए समाज के लोगों का सहयोग जरूरी है।

उन्हें पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि रामगढ़ डीसी और एसपी इस मुद्दे पर बात करेंगे।

शहर में ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराना होगा ताकि लापरवाही और तेजी से वाहन चलाने वाले किसी मासूम की जान ना ले सकें।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजेश ठाकुर, रंजन सिंह फौजी, प्रकाश मिश्रा, प्रो संजय सिंह आदि शामिल थे।

Share This Article