धनबाद: जिले के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत शासन बेढ़िया मोड़ के समीप जीटी रोड एनएच-2 स्थित टीवीएस शोरूम में बुधवार को ग्राहक बनकर आए दो बदमाश टेस्ट ड्राइव के बहाने वहां से बाइक लेकर फरार हो गए।
बताया गया है कि शोरूम खुलते ही दो युवक जीशान अंसारी और अमरुल सिद्दीकी ने अपाचे बाइक खरीदने के पहले टेस्ट ड्राइव की बात कही।
शोरूम कर्मियों ने एक कर्मी को बाइक पर बिठाकर जीशान अंसारी के साथ टेस्ट ड्राइव के लिए भेजा।
कुछ दूर जाने के बाद जीशान ने बाइक की पिछली सीट पर बैठे शोरूम कर्मी को कुछ बहाने से उतार दिया और बाइक लेकर फरार हो गया।
शोरूम कर्मियों ने इसकी लिखित शिकायत निरासा थाने में दर्ज कराई है।
शोरूम के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपितों की धर-पकड़ की कोशिश कर रही है।