रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मध्यमा परीक्षा 2021 के लिए पंजीयन और परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी है।
परीक्षार्थी 26 जून से आठ जुलाई तक फॉर्म जमा कर सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ नौ जुलाई से 16 जुलाई तक की तिथि निर्धारित की गयी है। ये परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा होगा।
जैक ने मध्यमा परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा फॉर्म जमा करने की तारीख का ऐलान कर दिया है।
इसके अनुसार आज 26 जून से विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी बिना विलंब शुल्क के जमा परीक्षा फॉर्म को आठ जुलाई और विलंब शुल्क के साथ 16 जुलाई तक सत्यापित कर सकेंगे।
परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा होगा। स्वतंत्र विद्यार्थियों के लिए सक्षम पदाधिकारी से निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र और आयु प्रमाण पत्र अनिवार्य है।