Ranchi Matric and Intermediate Time Tabel: साल 2024 में मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थी ध्यान दें। झारखंड एकेडमिक काउंसिल JAC ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के टाइम टेबल (Matriculation and Intermediate Examination Time Tabel) में चेंज है।
अब एक पाली की परीक्षा में छात्र-छात्राओं को पांच मिनट का ब्रेक नहीं मिलेगा। एक पाली की परीक्षा लगातार 3.15 घंटे की होगी। इस संबंध में जैक ने सूचना जारी कर दी है।
आपको बता दें कि छह फरवरी से 26 फरवरी 2024 तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा (Matriculation and Intermediate Examination) का आयोजन किया जाएगा।
इस तरह होगी परीक्षा
पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा होगी। अब सुबह 9.45 बजे से एक बजे तक पहली पाली की लिखित परीक्षा होगी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। इसमें दो बजे से 5.15 बजे तक लिखित परीक्षा होगी।
पूर्व में OMR शीट की परीक्षा के आधार पर शिड्यूल जारी किया गया था, जिसमें एक पाली की परीक्षा के बीच में पांच मिनट का ब्रेक निर्धारित था। अब जब ओएमआर शीट पर परीक्षा नहीं होगी।
मैट्रिक की परीक्षा का संचालन प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका के माध्यम से और इंटरमीडिएट की परीक्षा का संचालन 24 पेज की सादी उत्तरपुस्तिका (Answer book) के माध्यम से होगी।
इस प्रकार से होंगे प्रश्नों के अंक
परीक्षा में 30 प्रतिशत अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न, 50 प्रतिशत अंकों के लघु उत्तरीय-दीर्घ उत्तरीय प्रश्न और 20 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन होंगे। बहुविकल्पीय प्रश्न के चार विकल्प होंगे। उत्तरपुस्तिका में प्रश्न संख्या के साथ-साथ उसके उत्तर (A, B, C or D) लिखना होगा और विकल्प में दिए सही उत्तर को लिखना होगा।