JAC EXAM 2021 : सोशल मीडिया पर फूटा अभ्यर्थियों का गुस्सा, कहा- जब IPL के मैच दुबई मे हो सकते है, रातों रात E-Pass का वेबसाईट बन सकता हैं तो फिर हमारी परीक्षा online क्यों नहीं?

News Aroma Media
5 Min Read

न्यूज़ अरोमा रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) से इस वर्ष आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां गुरुवार को कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) से इस सत्र में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है।

परीक्षा कैंसल होने से स्टूडेंट में काफी नाराज़गी है, स्टूडेंट्स ने ट्विटर पर एक अभियान छेड़ दिया  है। की तरह के परीक्षा वाला पोस्टर भी वायरल हो रहा है।

स्टूडेंट्स ट्विटर पर तरह-तरह के सवाल काउंसिल और सरकार से कर रहे हैं, अभ्यर्थी चन्दन कुमार झा ने सोशल मीडिया लिखा है कि जब IPL के मैच दुबई मे हो सकते है, तो फिर हमारी परीक्षा online क्यों नहीं सकता, और तो और रातों रात E-Pass का वेबसाईट बन सकता हैं तो 10, 12वी का exam पोर्टल क्यों नहीं बन सकता हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

 अभ्यर्थी अभिशेक खंडेलवाल लिखते हैं, इससे मेधावी विद्यात्रियों का एक साल बर्बाद होगा।

कृप्या एक बार अपने राज्य में झांके की जिन बच्चो की सेहत का हवाला आप दे रहे उनमें से अधिकतर बिना covid के नियमो का पालन करते हुए सड़क पर भटकते मिलेंगे।

Share This Article