BREAKING : JAC 12th Result 2021 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, इन 5 स्टेप्स से ऐसे करें चेक

News Aroma Media
5 Min Read

न्यूज़ अरोमा रांची: JAC 12th Result 2021 Jharkhand Academic Council www.jacresults.com, jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand, gov.in आज शुक्रवार का दिन रिजल्ट वाला है। 12वीं के स्टूडेंट्स के रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो गया।

जी हां, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) और सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन (CBSE)दोनों ने आज 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है।

इस बार न तो झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से टॉपरों की सूची जारी की जाएगी और न ही दूसरे माध्यम से टॉपर निकाले जाएंगे। JAC की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि इस बार टॉपरों की सूची जारी नहीं होगी।

बता दें कि JAC ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट एक दिन पहले ही 29 जुलाई को जारी कर दिया था। वहीं, CBSE 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होना अभी बाकी है।

JAC 12th Result 2021 इस लिंक पर क्लिक कर देखें अपना रिजल्ट ⇒  

- Advertisement -
sikkim-ad

Arts  https://www.jacresults.com/arts/index.php

Science  https://www.jacresults.com/science/index.php

Commerce https://www.jacresults.com/commerce/index.php

CBSE ने जहां 2 बजे रिजल्ट जारी किया है। वहीं, JAC ने भी रिजल्ट जारी कर दिया है। JAC 12वीं के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट www.jacresults.com पर देख सकते हैं। वहीं, CBSE 12वीं के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

कॉमर्स का रिजल्ट 90.33 हुआ 

साइंस और कॉमर्स तीनों ही संकायों का रिजल्ट जारी किया गया है। साइंस का रिजल्ट 86.89, वहीं कॉमर्स का रिजल्ट 90.33 हुआ है। आर्ट्स का रिजल्ट 90.71 प्रतिशत हुआ है।

साइंस में 56445 छात्र प्रथम श्रेणी First class से, 19927 द्वितीय श्रेणी second class से और 218 तृतीय श्रेणी Third class से उत्तीर्ण हुए हैं।

कॉमर्स में 19951 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी First class में परीक्षा पास हुए है। 9987 ने द्वितीय श्रेणी second class से परीक्षा पास की है वहीं 484 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी Third class से परीक्षा पास हुए हैं।

आर्ट्स में 52177 ने प्रथम श्रेणी First class, 117245 ने द्वितीय श्रेणी second class से और 20379 ने तृतीय श्रेणी First class से परीक्षा पास हुए है। साइंस में 76590, कॉमर्स में 30422 और आर्ट्स में 189801 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में सफल हुए है।

यहां चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट

Step 1: Visit the official websites — www.jacresults.com jacresults.comjac.nic.injharresults.nic.in, And jac.jharkhand.gov.in

Step 2: Click on the result link

Step 3: You will be redirected to a new page

Step 4: Log-in using details

Step 5: Result will appear, download

BREAKING : JAC 12th Result 2021 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, इन 5 स्टेप्स से ऐसे करें चेक

80:20 के फॉर्मूले पर रिजल्ट

JAC अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से इस बार परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी। ऐसे में JAC ने इस बार रिजल्ट तैयार करने के लिए 80:20 का फॉर्मूला अपनाया है।

यानी इंटर के रिजल्ट के लिए 10वीं में मिले अंक से 80 प्रतिशत लिये गए हैं। वहीं, 20 प्रतिशत अंक आंतरिक मूल्यांकन या प्रैक्टिकल में वाले शामिल किए गए हैं।

जिन विषय में प्रैक्टिकल नहीं हैं, उनमें इंटरनल असेसमेंट को शामिल किया गया है। रिजल्ट तैयार करने के लिए स्कूल स्तर पर चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। इंटर की परीक्षा में इस बार लगभग साढ़े तीन लाख बच्चे शामिल हुए हैं।

4 दिनों में फाइनल रिजल्ट Result

अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि इस बार इंटरमीडिएट का अंतिम रिजल्ट बोर्ड की तरफ से मात्र 4 दिनों में तैयार किया गया है।

JAC 12th Result 2021 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, इन 5 स्टेप्स से ऐसे करें चेक

दरअसल, छात्र-छात्राओं की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 23 जुलाई से 26 जुलाई तक स्कूलों में हुई थी।

इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 20 जुलाई 2021 को शेड्यूल जारी किया था।

प्रैक्टिकल परीक्षाओं के मार्क्स 26 जुलाई तक बोर्ड की तरफ से तैयार किए गए। इसके 4 दिन बाद ही JAC ने रिजल्ट जारी कर दिया है।

Share This Article