रांची: Jharkhand Academic Council Result 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को जल्द ही अच्छी खबर मिलने वाली है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल शाम 3.30 बजे तक 10वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है।
इसकी तैयारी लगभग आखिरी चरण में है। रिजल्ट तैयार कर लिया गया है। फाइनल जांच चल रही है।
BREAKING : झारखंड एकेडमिक काउंसिल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, यहां क्लिक कर देखें
यहां चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट
Step 1: Visit the official websites — jacresults.com, jac.nic.in, jharresults.nic.in, And jac.jharkhand.gov.in
Step 2: Click on the result link
Step 3: You will be redirected to a new page
Step 4: Log-in using details
Step 5: Result will appear, download
अगर जांच में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिलती है तो जैक की वेबसाइट jacresults.com, jac.nic.in, jharresults.nic.in, And jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, अगर गड़बड़ी मिलती है तो 24 घंटे के भीतर इसकी त्रुटियों को सुधार कर इसे शुक्रवार को जारी किया जाएगा।
बता दें कि इस बार जैक टॉपर की सूची नहीं जारी करेगा। इस साल मैट्रिक में 4.25 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।
इस फॉर्मूले पर तैयार हुआ है रिजल्ट
जैक ने इस बार रिजल्ट तैयार करने के लिए 80:20 का फॉर्मूला अपनाया है। यानी मैट्रिक के रिजल्ट के लिए 9वीं में मिले अंक से 80 प्रतिशत लिए गए हैं।
वहीं 20 प्रतिशत अंक आंतरिक मूल्यांकन या प्रैक्टिकल में मिलने वाले शामिल किए गए हैं।
जिन विषय में प्रैक्टिकल नहीं हैं, उनमें इंटरनल असेसमेंट के अंक शामिल किए गए हैं। रिजल्ट तैयार करने के लिए स्कूल स्तर पर चार सदस्यीय कमेटी बनाई गथी थी।
26 जुलाई तक अपडेट हुए प्रैक्टिकल के मार्क्स
मैट्रिक और इंटरमीडिएट के बचे छात्र-छात्राओं की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 23 जुलाई से 26 जुलाई तक आयोजित की गई थी।
इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 20 जुलाई 2021 को शेड्यूल जारी किया था।
प्रैक्टिकल परीक्षा की अनुमति आपदा प्रबंधन विभाग ने दी थी। प्रैक्टिकल परीक्षाओं के मार्क्स 26 जुलाई तक अपडेट किए जाने थे। इसके लिए बोर्ड की तरफ से एक विशेष पोर्टल तैयार किया गया था।