रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं ली जा रही है।
इस बीच जैक ने बोकारो के 83 वैसे छात्रों के लिए अलग से परीक्षा लेने की घोषणा की है, जिनका एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ था।
इस परीक्षा को लेकर जैक की ओर से सूचना भी जारी की गयी है।
इस संबंध में इन विद्यार्थियों को जैक की ओर से जानकारी भी दे दी गयी है।
83 छात्रों का एडमिट कार्ड जारी नहीं होने पर हाई कोर्ट में जैक के खिलाफ एक अभिभावक ने याचिका दायर किया था।
83 छात्र परीक्षा से वंचित हो गये
इसमें कहा गया था कि छात्रों ने इंटर परीक्षा के लिए फार्म भरा था और परीक्षा शुल्क का भुगतान किया था लेकिन जैक की लापरवाही के कारण छात्रों का एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ।
याचिका के अनुसार 83 छात्र परीक्षा से वंचित हो गये।
इस मामले को लेकर जैक ने कोर्ट को भी जानकारी दी थी कि परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में इन परीक्षार्थियों का विशेष परीक्षा का आयोजन इंटर की परीक्षा के बाद किया जायेगा।