हजारीबाग : बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने दो दफ्तरों पर रेड मारकर एक क्लर्क और एक जूनियर इंजीनियर को घूस (Bribe) लेते रंगे हाथ दबोच लिया। दोनों नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे।
क्लर्क से ₹30000 बरामद
बताया जा रहा है कि रामगढ़ के सेंट्रल कोल फील्ड परियोजना (Central Coal Field Project) कार्यालय में CBI और ACB की टीम ने कंबाइंड रूप से रेड मारी। CCL के सिरका परियोजना कार्यालय में अधिकारियों ने पर्सनल विभाग के एक क्लार्क को घूस लेते पकड़ा।
को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कई घंटे की पूछताछ के बाद आरोपी के पास से CBI टीम ने तीस हजार रुपए बरामद किए हैं।
₹10000 घूस ले रहा था JE
दूसरी ओर हजारीबाग की ACB की टीम ने रामगढ़ जिले के डाड़ी प्रखंड से मनरेगा के जूनियर इंजीनियर (JE) सुशील केसरी को 10 हज़ार घूस लेते पकड़ लिया।
DSP सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि लाभुक से 10000 रुपए रिश्वत आरोपी ने मांगे थे। शिकायत आने के बाद इसका इसका पता लगाया गया। इसके बाद रिश्वत लेते उगिरफ्तार कर लिया गया है।