5 पूर्व मंत्रियों की अधिक संपत्ति के मामले की जांच शुरू, ACB ने गवाही के लिए…

ACB के पुलिस उपाधीक्षक सह जांचकर्ता नवीन कुमार सिंह के हस्ताक्षर से जारी पत्र में शिकायतकर्ता पंकज यादव (Pankaj Yadav) को पत्र भेजा है और पत्र मिलने के एक सप्ताह के भीतर ACB कार्यालय में उपस्थित होकर गवाही देने का अनुरोध किया गया है।

News Aroma Media
1 Min Read

ACB Investigationin Ranchi: रघुवर सरकार (Raghuvar Government) के पांच पूर्व मंत्रियों की आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) मामले की जांच एसीबी कर रही है। ACB ने शिकायतकर्ता पंकज यादव को गवाही के लिए बुलाया है।

गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार ACB के पुलिस उपाधीक्षक सह जांचकर्ता नवीन कुमार सिंह के हस्ताक्षर से जारी पत्र में शिकायतकर्ता पंकज यादव (Pankaj Yadav) को पत्र भेजा है और पत्र मिलने के एक सप्ताह के भीतर ACB कार्यालय में उपस्थित होकर गवाही देने का अनुरोध किया गया है। पत्र में इस बात का भी उल्लेख है कि नीलकंठ सिंह मुंडा मामले में गवाही के लिए पत्र भेजे जाने के बाद भी आप नियत समय में उपस्थित नहीं हो पाए हैं।

उल्लेखनीय है कि पंकज कुमार यादव ने जनवरी 2020 में झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में जनहित याचिका दाखिल कर रघुवर सरकार के पांच पूर्व मंत्रियों रणधीर सिंह, नीरा यादव, लुईस मरांडी, नीलकंठ सिंह मुंडा और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाऊरी की आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग की थी। बाद में पंकज यादव ने ACB में भी शिकायत की थी।

Share This Article