5 पूर्व मंत्रियों की संपत्ति जांच के लिए ACB ने शिकायतकर्ता को किया तालाब, अब…

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शिकायतकर्ता पंकज यादव को Notice भेज कर 5 पूर्व मंत्रियों की आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) की जांच के मामले में गवाही के लिए तलब किया है।

Central Desk
1 Min Read

Anti Corruption Bureau Ranchi: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शिकायतकर्ता पंकज यादव को Notice भेज कर 5 पूर्व मंत्रियों की आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) की जांच के मामले में गवाही के लिए तलब किया है।

पंकज यादव को भेजे पत्र में ACB ने लिखा है कि पहले भी आपको अमर बाउरी के आय से अधिक संपत्ति मामले में गवाही के लिए बुलाया था, पर आप नहीं आए। दो दिनों के भीतर ACB कार्यालय में उपस्थित होकर गवाही दें।

High Court में दायर की गई थी PIL

गौरतलब है कि पंकज कुमार यादव ने जनवरी 2020 में झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर रघुवर सरकार के पांच पूर्व मंत्रियों- रणधीर सिंह, नीरा यादव, लुइस मरांडी, नीलकंठ सिंह मुंडा और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी की आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग की थी।

बाद में पंकज यादव ने ACB में भी शिकायत की थी। इसे CM ने कैबिनेट से पास करा जांच के आदेश दिए थे।

Share This Article