धनबाद: ACB धनबाद ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए लोयाबाद थाना में पदस्थापित ASI मनोज कुमार मिश्रा (Manoj Kumar Mishra) को 15 हजार रुपये घूस (Bribe) लेते रंगेहाथ धरदबोचा। गिरफ्तार ASI मनोज कुमार शिकायत कर्ता से उनका केस हल्का करने और FIR से दो लोगों का नाम हटाने के एवज में घूस ले रहे थे।
इस संबंध में ACB SP शहदेव साव ने बताया कि लोयाबाद थाना क्षेत्र निवासी मो.सकील ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया था। उन्होंने जानकारी दी थी कि उनका अपने पड़ोसी के साथ कुछ विवाद चल रहा है।
ASI मनोज कुमार मिश्रा रंगेहाथ गिरफ्तार
उसी मामले में लोयाबाद थाना के ASI मनोज कुमार मिश्रा केस हल्का करने और FIR में से दो लोगों का नाम हटाने के एवज में 30 हजार रुपये की मांग कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि मामले के सत्यापन के बाद आज कार्रवाई करते हुए ACB की टीम ने लोयाबाद थाना परिसर से ASI को शिकायतकर्ता से घूस की पहली किस्त 15 हजार रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के बाद ACB की टीम ASI को अपने साथ धनबाद (Dhanbad) ACB कार्यालय लेकर पहुंची। जहां से उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।