रांची: राज्य के विभिन्न जिले (Districts) में पांच वर्षों से अधिक अवधि के लंबित मामलों के निष्पादन (Execution) में काफी तेजी आयी है। लंबित 75 प्रतिशत मामलों का निष्पादन कर लिया गया है।
लंबित मामलों के निष्पादन के लिए की गई समीक्षा
ADG अभियान संजय आनंदराव लाठकर (Sanjay Anandrao Lathkar) ने मंगलवार को बताया कि समिति के द्वारा विगत तीन महीनों में अक्टूबर माह से लगातार 15 दिनों पर राज्य में पांच वर्षों से अधिक अवधि के लंबित मामलों के निष्पादन के लिए सभी क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षकों, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर भौतिक रूप से क्षेत्र में जाकर वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
साथ ही प्रत्येक माह मुख्य सचिव और DGP के द्वारा भी लंबित मामलों के निष्पादन के लिए समीक्षा की गई।
शेष लंबित मामलों को जल्द निष्पादन करने का दिया गया निर्देश
इस प्रकार कई वर्षों से लंबित मामलों के निष्पादन की दिशा में इस समिति की ओर से लगातार समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाने के फलस्वरूप सितम्बर 2022 से लंबित कुल 3704 मामलों में से 2787 (75 प्रतिशत) मामलों का निष्पादन किया जा चुका है।
शेष लंबित कुल 917 मामलों को जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पांच वर्षों और उससे पहले से लंबित मामलों के निष्पादन के लिए राज्य के मुख्य सचिव और DGP के निर्देशानुसार मार्गदर्शन (Guidance) एवं अनुवीक्षण समिति का गठन वर्ष 2022 के सितम्बर माह के अन्त में किया गया।
इस समिति का अध्यक्ष ADG अभियान संजय आनंदराव लाठकर को बनाया गया था । उपाध्यक्ष CID IG असीम विक्रांत मिंज को बनाया गया था।