गिरिडीह में सड़क हादसे में महिला की मौत, तीन घायल

News Desk
1 Min Read

Woman dies, three injured in road accident in Giridih: गिरिडीह के Bengabad Police Station क्षेत्र के घुटिया के पास मंगलवार को विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो और नेक्सा कार में टक्कर हो गई।

टक्कर में धनबाद की रहने वाली आशा देवी (40) की मौत घटनास्थल पर हो गई। इस घटना में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत राहत बचाव कार्य में जुट गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। अ

न्य लोगों को इलाज के लिए भी सदर अस्पताल भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि नेस्का कार देवघर से गिरिडीह की ओर आ रही थी।

इसमें चालक के अलावे एक महिला सहित दो लोग सवार थे। कार जब घुटिया के समीप पहुंची तो वहां विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो से आमने सामने टक्कर हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article