Road Accident Sahibganj : गुजरे दो दिनों के भीतर साहिबगंज (Sahibganj) के विभिन्न इलाकों में होली के दौरान आपसी मारपीट और सड़क हादसों (Road Accidents) में 6 दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। कुछ लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।
अस्पताल (Hospital) से मिल रही जानकारी के मुताबिक, घायलों में जिरवाबाड़ी के सुमित कुमार (20), पुलिस लाइन के कुंदन कुमार(34), जैप-9 के संजीव कुमार(39), केलाबाड़ी के सूरज कुमार(29), जिरवाबाड़ी के रवि कुमार, रसूलपुर दहला के अजय कुमार(20), रामचन्द्र दास, कविता कुमारी व अनिता कुमारी सहित कई अन्य लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस जांच कर रही है।