गुमला: सिसई के अरको आम्बा बारी निवासी नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से भगाने के आरोपी परवेज पवरिया को पुसो पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस बावत एसआई टेकलाल महतो ने बताया कि बीते 27 अक्टूबर को अरको आम्बा बारी गांव निवासी सुशीला उरांव ने अपनी नाबालिग बेटी शादी की नीयत से भगा ले जाने के आरोप में परवेज पवरिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
मोबाइल लोकेशन द्वारा परवेज पवरिया को त्रिपुरा, अगरतल्ला के एक ईंट भट्ठा से गिरफ्तार कर लिया गया और नाबालिग लड़की को भी उसी इट भट्ठे से बरामद किया गया।
दोनों को पुसो थाना लाया गया। जहां से परवेज पवरिया को जेल भेज दिया गया।