खूटी में नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

खूटी: कर्रा थाना अंतर्गत के लोधमा क्षेत्र के एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के यौन शोषण (Sexual Abuse) के आरोपी को Police ने गिरफ्तार कर Jail भेज दिया।

गिरफ्तार (Arrest) आरेापित नगड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा खूंटा का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, आरोपित युवक ने यौन शोषण (Sexual Abuse) के बाद पीड़िता को धमकी दी थी कि घटना की जानकारी को दी गयी, तो वह पीड़िता की हत्या कर देगा, लेकिन नाबालिग लड़की ने अपने बड़े भाई को पूरे मामले की जानकारी दे दी।

तब उसका भाई पीड़िता को लेकर कर्रा थाना पहुंचा और मामला दर्ज कराया। कर्रा के थानेदार दीपक कुमार सिंह ने रविवार की देर रात आरोपित युवक को उसके घर से गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया।

Share This Article