Mid-Day-Meal में दाल के नाम पर पानी दिया तो होगी कार्रवाई : DC पलामू

News Alert
1 Min Read

मेदिनीनगर: उपायुक्त (DC) ने सभी पदाधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए Mid-Day-Meal में किसी तरह का कोई लापरवाही न बरतने की बात कही।

उन्होंने कहा कि बच्चों को दाल के नाम पर पानी दिया तो सख्त कार्रवाई (Strict Action) की जाएगी। उन्होंने सोमवार एवं शुक्रवार को अनिवार्य रूप से अंडा (Egg) दिये जाने की बात कही।

प्रॉक्सी अटेंडेंस बनाने वाले शिक्षकों किया जायेगा सस्पेंड

उन्होंने कहा कि कोई भी शिक्षक Proxy Attendance बनाते हुए पाया गया तो वैसे शिक्षकों को तत्काल Suspend किया जायेगा।

DC ने सभी शिक्षकों (Teachers) से किया अनुरोध रूटीन के अलावा एक घंटे अलग से क्लास लेने की अपील की। समीक्षा के दौरान DC ने पाया कि Corona काल में बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है, जिसकी पूर्ति करना अत्यंत आवश्यक है।

ऐसे में उन्होंने सभी शिक्षकों (Teachers) से रूटीन से एक घंटे अधिक क्लास लेने की अपील की। उन्होंने तीन बजे के बजाय शाम चार बजे तक क्लास लेने की बात कही।

- Advertisement -
sikkim-ad

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के नामांकन की समीक्षा करते हुए DC ने विभिन्न प्रखंडों में रिक्त पड़े 139 सीटों को एक सप्ताह में भरने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि Rationalization करके नियमानुसार ही शिक्षकों के Transfer- Posting की जाएगी।

Share This Article