खूंटी में PLFI का सक्रिय नक्सली गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

खूंटी: रनिया थाना पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य सुनील सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह सिमडेगा जिले के कोलेेबिरा का रहने वाला है।

पुलिस को दिए स्वीकारोक्ति बयान में सुनील सिंह ने बताया कि 18 मई 2021 को डिग्री बांव के आईटोली के पास पुलिस और पीएलएफआइ की मुठभेड़ हुई थी।

हालांकि जंगल का लाभ उठाकर फायरिंग करते हुए सभी नक्सली मुठभेड़ स्थल से भाग खड़े हुए थे।

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने उग्रवादियों द्वारा देसी कट्टा, पांच बाइक, पिट्ठू बैग सहित दैनिक उपयोगी के सामान बरामद किये थे।

उसने बताया कि मुठभेड़ में वह भी शामिल था। सुनील सिंह की गिरफ्तारी उसकी बहन के खटखुरा स्थित घर से हुई है।

Categories
Share This Article