झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को 30 अप्रैल तक देनी है सेल्फ अप्रेजल रिपोर्ट

समीक्षी पदाधिकारियों द्वारा ऑनलाइन APAR मूल्यांकन के लिए अंतिम तिथि 20 मई व स्वीकरण

neha@newsaroma.com

रांची: Jharkhand प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अपने कार्य से संबंधित सेल्फ अप्रेजल रिपोर्ट (Self Appraisal Report) को 30 अप्रैल तक अपने प्रतिवेदक पदाधिकारी को ऑनलाइन प्रोसेस से देना है।

ऐसा कार्मिक विभाग (Personnel Department) ने आदेश जारी किया है।

बता दें कि इसी रिपोर्ट के आधार पर प्रमोशन और पोस्टिंग (Posting) का फैसला किया जाता है।

कार्मिक विभाग ने वर्ष 2017-18, 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 में ऑनलाइन APAR मूल्यांकन के लिए तिथि निर्धारित कर दी है।

इस प्रकार पूरी होगी प्रक्रिया

कार्मिक के आदेश के अनुसार इस प्रक्रिया में प्रतिवेदक पदाधिकारियों द्वारा Online APAR Assessment के लिए अंतिम तिथि 20 मई 2023 है।

समीक्षी पदाधिकारियों द्वारा ऑनलाइन APAR मूल्यांकन के लिए अंतिम तिथि 20 मई व स्वीकरण पदाधिकारियों द्वारा भी इसी तिथि को अपना मूल्यांकन प्रतिवेदन देना है।