झारखंड : डिग्री कॉलेजों में चालू है इंटर में एडमिशन, स्टूडेंट्स में आपाधापी, 31 जुलाई तक…

राजधानी रांची में मारवाड़ी कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज, जेएन कॉलेज डोरंडा, रामलखन सिंह यादव कॉलेज मैं एडमिशन चल रहा है

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: इस साल मैट्रिक की परीक्षा (Matriculation Exam) पास करने वाले हजारों स्टूडेंट्स का नामांकन (Enrollment of Students) स्कूलों में नहीं हो सका था। सीटों की तुलना में विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से ऐसी स्थिति आई।

इसे ध्यान में रखते हुए हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ने डिग्री कालेजों में इंटर की पढ़ाई जारी रखने का फैसला किया। आदेश आने में देर हुई, इसलिए अब स्टूडेंट्स में नामांकन के लिए आपाधापी मची हुई है।

31 जुलाई अंतिम Date है। राजधानी रांची में मारवाड़ी कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज, जेएन कॉलेज डोरंडा, रामलखन सिंह यादव कॉलेज मैं Admission चल रहा है।

विभागीय सचिव और जैक अध्यक्ष के बीच बैठक के बाद हुआ था फैसला

गौरतलब है कि जब राज्य के हजारों Student Enrollment से वंचित हो गए और इसकी सही जानकारी सरकार तक पहुंची तो स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव की अध्यक्षता में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के अध्यक्ष और सचिव की हुई।

विभाग की ओर से निर्देश दिया गया कि अगर किसी जिला या क्षेत्र में माध्यमिक परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को Intermediate कक्षा में नामांकन लेने में कठिनाई हो, तो पूर्व के वर्षों की तरह अंगीभूत एवं डिग्री संबद्ध कॉलेजों में नामांकन ले सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article