JAC Board : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की तरफ से संचालित मैट्रिक व इंटर परीक्षा आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने JAC अध्यक्ष की नियुक्ति गुरुवार को कर दी है। इसबीच कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक व इंटर का प्रश्न पत्र यहां जिला कोषागार में पहुंच चुका है। सील्ड प्रश्न पत्र को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है।
दरअसल, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष का पद लंबे समय से रिक्त रहने से बोर्ड परीक्षा होगी या नहीं होगी इस पर बीते कुछ दिनों से संशय बना था। जैक अध्यक्ष के नहीं होने के कारण 8वीं व 9वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इसबीच कदाचारमुक्त माहौल में मैट्रिक व इंटर परीक्षा आयोजन को लेकर जिला प्रशासन व्यापक तैयारी की है।
11 फरवरी से होगी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा
जैक मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से आयोजित करने वाला है। दोनों परीक्षा के लिए Admit Card संभवत: एक दो दिन में जैक बोर्ड के Website से मिलने लगेंगे।
परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए केन्द्राधीक्षक नियुक्त कर उन्हें पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद से सभी परीक्षा केन्द्रों में सुविधा आदि दुरूस्त किया गया है।
परीक्षा में 7,83,711 विद्यार्थी होंगे शामिल
JAC से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में तय समय पर मैट्रिक-इंटर की परीक्षा होगी। गौरतलब है कि 11 फरवरी से 3 मार्च तक राज्य में मैट्रिक इंटर की परीक्षा होने हैं, जिसमें 7,83,711 विद्यार्थी शामिल होने वाले हैं।
जैक ने इन परीक्षार्थियों के लिए राज्य में 2100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां की प्रारंभिक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।