झारखंड : अधिवक्ता ने युवक पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप, एफआईआर दर्ज, बाघमारा विधायक…

घर लौटते समय खानूडीह रेल फाटक (Rail Gate) के पास आरोपी ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक (Overtake) कर रोका।

News Update
1 Min Read

धनबाद : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराने वाले अधिवक्ता (Advocate) सोमनाथ चटर्जी ने खानूडीह के पिंकू पाण्डेय के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए बाघमारा थाना में प्राथमिकी दर्ज (FIR Lodged) कराई है।

पहले गाड़ी रोकी, फिर मारपीट कर दी धमकी

सोमनाथ ने प्राथमिकी में कहा है कि वह सोमवार 3 अप्रैल को किसी काम से बकसपुरा गए थे।

घर लौटते समय खानूडीह रेल फाटक (Rail Gate) के पास आरोपी ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक (Overtake) कर रोका।

फिर मारपीट व गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी भी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article