रांची: राजधानी रांची में बरियातू स्थित आर्मी लैंड स्कैम मामले (Army Land Scam Case) में गुरुवार को 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद रांची के पूर्व DC और वर्तमान समाज कल्याण विभाग के सचिव छवि रंजन को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने अंततः अरेस्ट (Chhavi Ranjan Arrested) कर लिया।
दूसरी बार पहुंचे थे ईडी कार्यालय
गौरतलब है कि निर्धारित दिन और समय के अनुसार गुरुवार को दूसरी बार छवि रंजन ED कार्यालय (ED Office) में 11 बजे पहुंच गए थे।
इस मामले में 13 अप्रैल को छापेमारी (Raid) हुई थी और 7 लोगों की गिरफ्तारी के बाद छवि रंजन पर ED का शिकंजा मजबूती से कसने लगा था। 13 अप्रैल को ED ने छवि रंजन के भी रांची और जमशेदपुर स्थित आवास पर Raid डाली थी।
24 अप्रैल को ED ने सातों आरोपियों को छवि रंजन (Chhavi Ranjan) के सामने बिठाकर पूछताछ की थी। उस दौरान आरोपियों ने यह बताया था कि उन्होंने जो कुछ भी किया छवि रंजन के आदेश पर ही किया।