Girlfriend cheated, boyfriend did suicide: जमशेदपुर जिले के गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती में एक प्रेमी ने प्यार में धोखा मिलने पर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार 11 सालों के रिलेशनशिप के बाद प्रेमिका को किसी दूसरे युवक से प्यार हो गया।
जिसका दर्द प्रेमी से बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने आत्महत्या का कदम उठा लिया। युवक की पहचान 26 वर्षीय विशाल सिंह के रूप में हुई है। वह TATA Steel परिसर में निजी सिक्योरिटी गार्ड था।
युवक के पास से एक Suicide नोट भी बरामद किया गया है। Suicide note पढ़ने के बाद परिजनों ने लड़की पर आरोप लगाते हुए उसे गिरफ्तार करने की मांग की है। शनिवार को परिजन SSP कार्यालय पहुंचे।
लड़की के घर वाले दे रहे थे जान से मारने की धमकी
मामले में मृतक की बहन ने बताया कि उसके भाई का मोहल्ले की एक लड़की के साथ पिछले 11 सालों से प्रेम संबंध था। लेकिन अब लड़की को किसी दूसरे युवक से प्यार हो गया। प्यार में धोखा मिलने के बाद से भाई डिप्रेशन में था।
और अंत में उसने आत्महत्या कर ली बहन ने आगे बताया कि जब विशाल लड़की के घर पर शादी की बात करने गया तो लड़की के परिवार वालों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
सुसाइड नोट में लिखी ये बातें
परिजनों ने बताया कि विशाल के कमरे से Suicide नोट मिला है। नोट में लिखा है कि मैं विशाल सिंह, मेरा मोहल्ले की लड़की से बीते ग्यारह साल से प्रेम संबंध था। अब उसे कोई और मिल गया। उसने मुझे दो महीने से डिप्रेशन में डाल रखा है। मैं बहुत परेशान हूं।
मुझे उसके घरवाले हमेशा कॉल कर गालियां व मारने की धमकी देते हैं। मैं जब शादी की बात करने गया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। वे रोज टॉर्चर करते हैं। इसलिए मैं दुनिया से दूर जा रहा हूं।”