झारखंड : पति के मरने के बाद सब्जी बेचकर अपना भरण-पोषण करती थी बुजुर्ग महिला, माल लाने जाते वक्त आयी ट्रेन की चपेट में, मौत

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह : सरिया में रेलवे ट्रैक पार कर रही एक बुजुर्ग महिला दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी।

यह दुर्घटना सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर हुई।

मृतका की शिनाख्त सरिया थाना क्षेत्र के बड़की सरिया की रहनेवाली 70 वर्षीय गुंजा देवी के रुप में की गयी है।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए धनबाद भेजा।

इधर, इस दुर्घटना की खबर मिलते ही माले नेता प्रमोद मंडल भी मौके पर पहुंचे।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। महिला कोडरमा, गोमो आदि जगहों से सब्जी लाकर सरिया में बेचती थी और अपना भरण-पोषण करती थी।

मंडल ने बताया कि शनिवार को भी वह सब्जी लाने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रही थी।

प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए वह रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी, तभी वह दिल्ली से आ रही दुरंतो एक्सप्रेस से टकरा गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

Share This Article