झारखंड : जमीन पर जबरन कब्जा के लिए हुआ था AJSU नेता सूरज कालिंदी का मर्डर, पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बोलेरो, 3 मोबाइल फोन (Mobile Phone) जब्त किया है।

News Update
2 Min Read

सरायकेला: 24 मार्च को AJSU नेता सूरज कालिंदी को मौत के घाट उतार दिया गया था।

मामला सराइकेला (Seraikela) जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी का है।

इस हत्याकांड (Carnage) का खुलासा करते हुए शनिवार को पुलिस ने बताया कि कालिंदी का मर्डर (Murder) जमीन पर जबरन कब्जा करने के लिए किया गया था।

सुपारी देकर करवाया गया मर्डर

प्रेस वार्ता में हत्याकांड के संबंध में SDPO संजय सिंह ने बताया कि सूरज कालिंदी के घर के पास खाता संख्या 116 प्लॉट संख्या 261, 262, 265 पर जबरन कब्जा को लेकर हत्याकांड (Carnage) को अंजाम दिया गया था।

मृतक के घर के पास जमीन पर Carnage के साजिशकर्ता विष्णु महतो और सूरज अपना-अपना दावा कर रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

जमीन पर कब्जा नहीं कर पाने के कारण साजिशकर्ता विष्णु महतो ने जयद्रथ महतो के साथ मिलकर दो शूटरों को दो लाख कैश, एक स्कॉर्पियो (Scorpio) गाड़ी और दो बुलेट में हत्या का सौदा करते हुए सुपारी दी।

हत्या के लिए तत्काल 2 लाख शूटरों को दे दिए गए थे। पुलिस अनुसंधान में साजिशकर्ता ने हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है।

उसकी निशानदेही पर हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपी संतोष गोप, राकेश केराई को भी गिरफ्तार (Arresst) किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बोलेरो, 3 मोबाइल फोन (Mobile Phone) जब्त किया है।

Share This Article