लाठीचार्ज के विरोध में AJSU का देवघर में प्रदर्शन

Digital News
1 Min Read

देवघर: कार्यकर्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज आजसू ने टावर चौक पर हेमंत सरकार का पुतला दहन किया।

आजसू पार्टी देवघर जिला अध्यक्ष गुरुप्रसाद शाह ने कहा कि इस तरह की कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर सरकार ने बर्बरता से बल प्रयोग किया है, उसकी निंदा जितनी भी की जाए उतना कम है।

झामुमो व महागठबंधन की सरकार लाठी के दम पर पिछड़ों कि आवाज दबाना चाहती है।

Share This Article