गिरिडीह: जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आलू लदे ट्रक के अंदर छिपाकर ले जाई जा रही शराब की पेटियां पुलिस ने बरामद की है।
ट्रक के पलटने से यह मामला उजागर हुआ।
पुलिस के मुताबिक आलू लदे ट्रक के अंदर छिपाकर शराब की पेटियों को ले जाया जा रहा था लेकिन शराब के धंधेबाजों की किस्मत ने दगा दे दिया और ट्रक पलट गया।
ट्रक के पलटते ही आलू की बोरियों के साथ शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गईं। इस दौरान आस-पास के लोग दौड़ पड़े और आलू को लूटने लगे।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के साथ अवैध शराब की पेटियों को जब्त कर लिया।
उधर, ट्रक पलटते ही उसका ड्राइवर, खलासी और तस्करी में लिप्त अन्य आरोपित फरार हो गए। पुलिस पता लगा रही कि शराब को कहां से ले जाया जा रहा था।
उल्लेखनीय है कि गिरिडीह से बिहार तक शराब की तस्करी लगातार हो रही है। इस अवैध धंधे में कई लोग शामिल हैं। वैसे यह कोई नया मामला नहीं है।
शराब के अवैध कारोबारी तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर झारखंड से बिहार शराब भेजते हैं।