झारखंड : अब भी शराब पर कोरोना सेस वसूली का रहे शराब कारोबारी

Central Desk
2 Min Read

पाकुड़: सरकार ने कोई दस दिनों पहले शराब पर से कोरोना सेस हटाने का आदेश जारी कर दिया है।

बावजूद जिले के शराब कारोबारी द्वारा ग्राहकों से बदस्तूर सेस की वसूली जारी है।

पूछने पर दुकानदारों द्वारा ऐसा कोई भी आदेश नहीं मिलने की बात कही जा रही है।उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में अतिरिक्त राजस्व संग्रहण के लिए राज्य सरकार ने शराब पर 10 फीसदी कोरोना सेस लगाया था।

सरकार को उसका फायदा भी मिला। लाॅकडाउन के साथ शराब की दुकानें बंद कर दी गई थीं। फिर 20 मई 2020 से कोरोना सेस हटाए बगैर शराब दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी गई।

लेकिन कोई दस दिनों पहले सरकार ने शराब पर से कोरोना सेस हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

लेकिन जिले के शराब कारोबारियों द्वारा अभी भी पहले की ही तरह ग्राहकों से कोरोना सेस की वसूली जारी है।

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय सहित सभी छहों प्रखंड क्षेत्र में देशी व विदेशी शराब की कुल 31 दुकानें संचालित है।

इस बाबत जिला उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि कोरोना सेस हटाए जाने के बाद निर्धारित कीमत पर ही शराब बेची जानी है।

इस सिलसिले में शराब कारोबारियों को पत्र भी दिया जा चुका है।

जांच कर सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article