झारखंड : ट्रेन यात्रियों के लिए अलर्ट!, कुछ ट्रेनों का बदला रूट, तो कुछ का आंशिक समापन

अगर आपने ट्रेन में रांची से समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी या जयनगर जाने की योजना बनायी है, तो इस खबर पर ज़रा ध्यान दें

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: अक्सर हम ट्रेन (Train) को सबसे सुविधाजनक यातायात के रूप में देखते है। हमेशा ट्रेनों में आने जाने वालों की काफी भीड़ लगी होती है।

अगर आपने ट्रेन में रांची से समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी या जयनगर (Samastipur, Darbhanga, Madhubani or Jaynagar) जाने की योजना बनायी है, तो इस खबर पर ज़रा ध्यान दें।

कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

बता दें कि यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है, क्योंकि कुछ ट्रेनों के मार्ग (Train Routes) में बदलाव हुआ है, इसी के साथ कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा यह जानकारी मिली।

हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल का मार्ग परिवर्तन

दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल ने बताया है कि हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन, रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन, रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन और दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन के मार्ग में बदलाव किए गये हैं, जबकि राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस और जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस ट्रेन को शोर्ट टर्मिनेट किया गया है।

झारखंड : ट्रेन यात्रियों के लिए अलर्ट!, कुछ ट्रेनों का बदला रूट, तो कुछ का आंशिक समापन-Jharkhand: Alert for train passengers! Some trains have changed their routes and some have been partially canceled

- Advertisement -
sikkim-ad

किशनपुर-रामभ्रपुर रेल खंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम जरी

पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत किशनपुर-रामभद्रपुर रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य (Non-Interlocking Function) की वजह से रांची रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। जिसके कारण या तो ट्रेनों का मार्ग बदलना होगा। या फिर उन्हें शोर्ट टर्मिनेट किया जायेगा।

किन ट्रेन का होगा आंशिक समापन

ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन 22 जुलाई 2023 और 25 जुलाई 2023 को जयनगर तक नहीं जायेगी। 22 और 25 जुलाई को यह ट्रेन बरौनी जंक्शन तक ही जायेगी।

ट्रेन संख्या 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस 23 जुलाई 2023 एवं 26 जुलाई 2023 को जयनगर से नहीं बल्कि बरौनी से राउरकेला (Barauni to Rourkela) के लिए रवाना होगी।

इन सभी ट्रेनों के मार्ग बदले

ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 22 जुलाई 2023 को अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी से होकर नहीं जायेगी। इस दिन यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी में चलेगी।

ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 25 जुलाई 2023 को अपने निर्धारित मार्ग सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर के रास्ते नहीं बल्कि बदले हुए मार्ग सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर से होकर चलेगी।

ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन 25 जुलाई 2023 को अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा, समस्तीपुर के रास्ते से नहीं बल्कि परिवर्तित मार्ग दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होकर चलेगी।

ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन 23 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग रक्सौल, दरभंगा, समस्तीपुर से नहीं बल्कि परिवर्तित मार्ग रक्सौल, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होकर चलेगी।

ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन (Secunderabad-Darbhanga Express Train) 22 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर, दरभंगा को छोड़कर परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और दरभंगा में चलेगी।

Share This Article