Election Commission rules: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य कसभी जिलों के DC को निर्देश दिया है कि चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करने वाले अफसरों पर कार्रवाई करे इसकी सूचना उन्हें दें।
चुनाव आयोग का है यह आदेश
बता दें कि BJP अपनी गोगो दीदी योजना के लिए फार्म भरवा रही है। इस पर CM ने आपत्ति की है। दरअसल भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को सर्वेक्षण की आड़ में चुनाव के बाद लाभार्थी उन्मुख योजनाओं के लिए वोटरों का नामांकन या पंजीकरण बंद करने को कहा है। CM हेमंत ने इसी आदेश को आधार बनाकर सभी DC को उक्त आदेश जारी किया है।
भाजपा ने कहा, आचार्र संहिता लागू नहीं
BJP का स्पष्ट कहना है कि यह नियम आचार संहिता लगने के पश्चात की है। आचार संहिता लगने के पूर्व अगर कोई राजनीतिक दल अपने वादों को लेकर राज्य की जनता के सामने जाए तो इसमें किसी को क्या समस्या हो सकती है। समस्या वैसे नेताओं और पार्टियों को है, जिनकी जमीन खिसक चुकी है।