Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने JMM से अपना नाता तोड़ दिया है और आज अपने बेटे बाबूलाल सोरेन (Babulal Soren) के साथ वे बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।
चंपाई सोरेन के साथ ही कई JMM के कार्यकर्ता भी आज BJP का दामन थामने वाले हैं।
इन्हीं में से एक सरायकेला (Saraikela) के जिला परिषद अध्यक्ष सोना राम बोदरा (Sonaram Bodra) भी JMM का साथ छोड़ BJP का दामन थामने जा रहे हैं।
इसके साथ ही झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सानंद आचार्य भी BJP का दामन थामने वाले हैं।
इन दोनों ने झामुमो से इस्तीफा भी दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा (Resignation) पत्र झामुमो के सरायकेला-खरसावां जिलाध्यक्ष डॉ शिवेंदु महतो को भेज दिया है।
अपने गुरु चंपई के साथ चलेंगे सोनाराम बोदरा
बताते चलें सोनाराम बोदरा की गिनती JMM के तेज तर्रार नेता के रूप में होती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 से वे राजनीति से जुड़े हैं। राजनीति की पाठशाला की पढ़ाई उन्होंने चम्पाई सोरेन की उंगुली पकड़ कर की है।
ऐसे में जब चम्पाई सोरेन झामुमो को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं तो वे भी अपने गुरु के साथ भाजपा में शामिल हो जाएंगे।
चंपाई सोरेन के साथ भाजपा में शामिल होकर क्षेत्र के विकास व राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएंगे।