धनबाद: धनबाद में पुलिस ने अमन के गुर्गे एमओसीपी तिसरा निवासी आनंद कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
अमन सिंह के गुर्गो द्वारा बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया।
उसकी निशानदेही पर धनसार थाना क्षेत्र में पुराना स्टेशन के काठ पुल के टीसी कंपाउंड स्थित रेलवे क्वार्टर से तीन बम बरामद किया। आशंका है कि अमन गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
16 दिसंबर को गो¨वदपुर के सिटी फ्यूल्स पेट्रोल पंप परिसर में अपराधियों ने रंगदारी की मांग पर फायरिंग की थी।
चोरी की पल्सर बाइक से अपराधी पहुंचे थे। उस बाइक को आनंद ने जोड़ापोखर क्षेत्र से चुरा कर फायरिंग में शामिल रवि ठाकुर को दिया था। उसके बाद बाइक को बेलगढ़िया में फेंक दिया था।
अलकडीहा ओपी पुलिस ने आनंद को शनिवार की रात धर दबोचा।
उसकी निशानदेही पर पुलिस टीसी कंपाउंड पहुंची और रेलवे क्वार्टर में छापेमारी की। इस दौरान मिनरल वाटर के कार्टन में लाल कपड़े में रखा बम बरामद किया।
मालूम हो कि पिछले दिनों बाघमारा के विधायक ढुलू महतो के समर्थक राजेश गुप्ता और चुनचुन के आवास के सामने बम विस्फोट व फायरिंग की गई थी। इस घटना में भी आनंद शामिल था।
रांची से झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते ने बम को पतराकुल्ही जंगल में निष्क्रिय किया।