सरायकेला : 31 मार्च को खरसावां थाना क्षेत्र में रायडीह पुलिया के पास से परमेश्वर सरदार (Parmeshwar Sardar) की सड़ी गली डेड बॉडी (Rotten Street Dead Body) पुलिस ने बरामद की थी।
सरायकेला खरसावां पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी रवि मछुआ को Arrest कर लिया है। वह धातकीडीह का रहने वाला है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पत्थर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
आरोपी ने स्वीकार की संलिप्तता
खरसावां थाना प्रभारी पिंटू महथा (Pintu Mahatha) ने बताया कि मृतक की पत्नी सरदारिन के लिखित आवेदन पर मामले की जांच शुरू की गई। अप्राथमिक अभियुक्त हत्यारोपी धातकीडीह निवासी रवि मछुआ (Ravi Machhua) को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पूछताछ में बताया परमेश्वर ने उसके साथ मारपीट की थी। इसी खुन्नस में आरोपी रवि मछुआ ने पहले मृतक के गले को पैरों तले रौंद डाला। इसके बाद पत्थर से कूच कर हत्या (Murder) कर दी। शव को रायडीह पुल के पास रख दिया था।