धनबाद: निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया एनएच 2 पर मंगलवार की रात धनबाद निवासी महिला चिकित्सक की कार को फिल्मी स्टाइल में रुकवा कर ऑल्टो सवार उसका अपहरण करने का प्रयास किया।
इस दौरान कार सवार युवक महिला चिकित्सक के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसे अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगा।
महिला चिकित्सक ने सूझबूझ के साथ 100 नंबर पर डायल कर इसकी सूचना निरसा पुलिस को दी।
महिला चिकित्सक के अपहरण की काेशिश की सूचना मिलते ही निरसा पुलिस का गश्ती दल मौके पर पहुंच कार सहित भालजुरिया निवासी मंडल नामक एक युवक को हिरासत में लेते हुए कार को जब्त कर थाना ले आई।
इस संबंध में महिला चिकित्सक ने कार सवार के खिलाफ निरसा थाने में शिकायत दी है।
महिला चिकित्सक मंगलवार की रात मैथन से धनबाद अपने घर लौट रही थी कि इसी दौरान निरसा से कार सवार उसे रुकवाने का प्रयास कर रहा था।
निरसा थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि अपहरण जैसी कोई बात नहीं है।