गोड्डा : सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है।
मामले को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड अंकित कर आरोपित को दुष्कर्म के प्रयास व पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित चंदन कुमार रविदास मजडीहा का रहने वाला है। वहीं पुलिस ने पीड़िता का 164 के तहत कोर्ट में बयान कलमबद्ध कराया है।
इससे पहले मामले को रफा-दफा करने के लिए गांव में पंचायत का भी दौर चला और इस मामले को दबाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पूरा मामला उजागर हो गया।
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास को लेकर पुलिस ने कांड अंकित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
सभी पहलू की जांच की जा रही है। पंचायत में इसे रफादफा करने का भी प्रयास किया गया। दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के तहत कांड अंकित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक 13 वर्षीय नाबालिग को बीते सोमवार की देर शाम अपने घर से शौच के लिए बाहर जा रही थी।
इस दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपित चंदन कुमार रविदास ने किशोरी को पकड़ लिया व दुष्कर्म की कोशिश किया।
घटना के दौरान आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए। बाद में आरोपित वहां से भाग निकला। इधर घटना के बाद पीड़िता ने अपने स्वजनों को आपबीती बताई।
इधर सोमवार की रात से मंगलवार को पूर दिन इस मामले में गांव में पंचायत बैठाकर मामले को रफादफा करने की कोशिश की गई लेकिन बाद में इसकी जानकारी पुलिस को मिल गई तो पूरा मामला सामने आ गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी पक्ष ने पंचायत में इस दबाने का प्रयास किया लेकिन मामला नहीं बन पाया। पुलिस तक यह मामला पहुंच गया।