5 दिनों की रिमांड पर भेजे गए छापेमारी में गिरफ्तार चार आरोपी

News Update
2 Min Read
2 Min Read

4 People Arrested in ED Raid: कुछ दिनों पहले झारखंड और बंगाल के 17 ठिकानों पर हुई ED की छापेमारी (ED Raid) में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। आज शनिवार को चारों आरोपियों को ED ने रांची स्थित PMLA की विशेष अदालत में पेश किया।

सुनवाई के बाद कोर्ट ने चारों आरोपियों को सोमवार से 5 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। अब पुलिस इनसे बांग्लादेशी घुसपैठ (Bangladeshi Infiltration) से जुड़े राज उगलवाने की कोशिश करेगी।

PMLA की धाराओं के तहत मामला दर्ज

बताते चलें इस मामले का कनेक्शन 4 जून 2024 को रांची स्थित बरियातू थाने में दर्ज शिकायत से जुड़ा हुआ है। 4 जून को बांग्लादेशी लड़की (Bangladeshi Girl) ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे पार्लर में काम दिलाने के नाम पर देह व्यापार का काम कराया जा रहा है।

ED ने इस मामले में PMLA की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। बरियातू थाने की पुलिस ने बाली रिसोर्ट में छापेमारी की तो वहां तीन लड़कियां पकड़ी गईं थी।

इनमें से तीनों लड़कियों ने खुद को बंगाल का निवासी बताया। हालांकि, छानबीन में तीनों लड़कियों का नाम और पता बांग्लादेश के चटग्राम में मिला। ये सभी लड़कियां अवैध तरीके से भारत आई थीं।

Share This Article