झारखंड और बिहार बॉर्डर इलाके से शराब की कई अवैध भट्ठियां धवस्त

News Update
2 Min Read

Many Illegal liquor Distilleries Destroyed : विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को देखते हुए रविवार को चतरा उत्पाद विभाग, हंटरगंज थाना एवं गया (बिहार) उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने हंटरगंज थाना अंतर्गत जबड़ा गांव में बिहार राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया गया।

छापामारी के दौरान 20 से ज्यादा अवैध महुआ चुलाई शराब की भट्ठियों (Breweries) को नष्ट किया गया। छापामारी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध महुआ चुलाई शराब एवं जावा महुआ जब्त और विनष्ट किया गया। छापामारी दल के गांव में घुसते हीं अवैध शराब कारोबारी भाग खड़े हुए।

शराब के कारोबार के विरुद्ध छापामारी अभियान जारी रहेगा

गया जिला उत्पाद बल के साथ आए ड्रोन टीम ने सुदूर एवं दुर्गम इलाकों में संचालित शराब भट्ठियों को खोजकर छापामारी टीम को वहां तक पहुंचने में गाइड किया।

संयुक्त अभियान में 1050 लीटर महुआ शराब, 22000 किलो महुआ जावा व शराब (Mahua Java and Liquor) चुलाई में प्रयुक्त उपकरण को जब्त करने के बाद विनष्ट कर दिया गया।

आरोपिताें के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है। अधीक्षक उत्पाद, चतरा के द्वारा जानकारी दी गई कि उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के पूर्व से हीं जिले में अभियान चलाकर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध इसी प्रकार सघन छापामारी अभियान (Raid Operation) जारी रहेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article