झारखंड : … और इस तरह हेलमेट पहना एक बाइक सवार 9 साल की मासूम को ले भागा, 3 घंटे में पुलिस ने…

3 घंटे में बच्ची को अगवा करने वाले बाइक सवार को मामा-भगिना रोड से दबोच लिया। प्रीति को सकुशल बरामद कर लिया गया। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया

News Desk
1 Min Read

सिमडेगा: गुरुवार की शाम को 9 साल की प्रीति कुमारी (Preeti Kumari) तकरीबन 6 बजे अपने घर के पास उप स्वास्थ्य केंद्र कोनमेरला (Sub Health Center Konmerla) के बाहर खेल रही थी।

इसी बीच हेलमेट पहना एक बाइक सवार वहां पहुंचा और चाउमिन की दुकान दिखाने के बहाने बच्ची को बाइक पर बैठा कर ले भागा। मामला सिमडेगा (Simdega) के जलडेगा थाना (Jaldega Police Station) क्षेत्र के कोनमेरला खास बस्ती का है।

बच्ची के पिता बेंगलुरु में रहते हैं। बच्ची की मां जानकी देवी के अनुसार, घटना के समय वह पानी लाने गई थीं। लौटने पर देखा कि उनकी बच्ची को बाइक पर बैठाकर कोई ले जा रहा है। वह चिल्लाईं, मगर बाइक सवार वहां से भाग निकला।

3 घंटे में सकुशल बरामद हो गई बच्ची

घटना के तुरंत बाद परिजनों ने इसकी सूचना जलडेगा थाना को दी। पुलिस ने मामले को तत्काल गंभीरता (Immediate Severity) से लेते हुए जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी।

3 घंटे में बच्ची को अगवा करने वाले बाइक सवार को मामा-भगिना रोड से दबोच लिया। प्रीति को सकुशल बरामद कर लिया गया। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article