झारखंड : … और निर्दयी बेटे ने बूढ़े बाप को नुकीले हथियार से गोदकर मार डाला, जमीन के लिए…

मृतक के बड़े बेटे उदेश्वर यादव ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ही हत्या छोटे भाई ने ही की है

News Aroma Media
2 Min Read

पलामू : थोड़ी सी जमीन के लिए निर्दयी बेटे ने बूढ़े बाप को नुकीले हथियार से गोदकर मार डाला।

मामला पलामू (Palamu) जिले के छतरपुर (Chhatarpur) शहर के अर्जुनडीह मोहल्ले की है। घटना रविवार की देर रात को घटी।

बताया जाता है कि 60 साल के नारायण यादव को उनके छोटे बेटे बिंदेश्वर यादव ने मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद से वह फरार है।

बुजुर्ग का शव, छतरपुर-उदयगढ़ रोड (Chhatarpur-Udaigarh Road) के किनारे निर्माणाधीन मकान के बाद सड़क किनारे से बरामद हुआ है। गांव के लोगों ने परिजन व पुलिस को घटना की सूचना दी है।

हत्यारोपी को खोज रही पुलिस

मृतक के बड़े बेटे उदेश्वर यादव ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ही हत्या छोटे भाई ने ही की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसी का हिस्सेदारी को लेकर पिता से विवाद चल रहा है। छतरपुर बाजार में मोटरसाइकिल के पार्ट्स (Motorcycle Parts) की दुकान संचालित करने वाला बिंदेश्वर यादव को पुलिस ढूंढ रही है।

दूसरी तरफ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।

जमीन की मुआवजा राशि को लेकर चल रहा था विवाद

छतरपुर के थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि कुछ महीनों से पिता नारायण यादव और उनके छोटे पुत्र बिंदेश्वर यादव के बीच जमीन और नेशनल हाइवे-139 के फोरलेन प्रोजेक्ट से संबंधित छतरपुर बाईपास के लिए अधिग्रहित जमीन के बदले भुगतान हुए मुआवजा राशि में हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा था।

इसी बीच बेटे ने बाप की हत्या कर दी।

TAGGED:
Share This Article