झारखंड : …और इस तरह बीच रोड पर ड्राइवरों ने पुलिस और CO को सुनाई खरी-खोटी

बीच सड़क पर सबने एकजुट होकर सीओ और पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाई, बताया जा रहा है कि पुलिस सबको चुपचाप सुनती रही। पुलिस और सीओ की ड्राइवरों के आगे बोलती बंद हो गई

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद : GT रोड पर कोयला लोडेड वाहनों (Coal Loaded Vehicles) की जांच की जा रही थी। जांच CO और पुलिस (CO and Police) द्वारा की जा रही थी। इस बीच एक हाइवा (Hiva) ड्राइवर को पुलिस ने थप्पड़ मार दिया।

इसके बाद ड्राइवर भड़क गए। बीच सड़क पर सबने एकजुट होकर CO और पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाई। बताया जा रहा है कि पुलिस सबको चुपचाप सुनती रही। पुलिस और CO की ड्राइवरों के आगे बोलती बंद हो गई। ड्राइवरों (Drivers) के आक्रोश को देख पुलिस बीच सड़क पर मान-मनौव्वल करती रही।

सिपाही पर कार्रवाई की करने लगे मांग

बताया जा रहा है कि अन्य हाइवा के ड्राइवर अपने साथी को मारने का विरोध करते हुए उग्र हो गए। नाराजगी जताते हुए सभी ड्राइवर मौके पर मौजूद CO से सिपाही पर कार्रवाई की मांग करने लगे।

शिव के समझाने के बाद वे मान गए। बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से कोयला के अवैध कारोबार (Illegal Trading Coal) पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी और वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

गोविंदपुर CO रामजी यादव (CO Ramji Yadav) बरवाअड्डा पुलिस के साथ जीटी रोड किसान चौक के समीप जांच अभियान चला रहे थे उसी दौरान यह स्थिति सामने आई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article