Ranchi SSP to find his missing daughter for the past 18 days :रांची के Angara Police Station क्षेत्र से बीते 18 दिनों से लापता पुत्री को खोजने के लिए पिता ने आज मंगलवार को रांची SSP को आवेदन देकर गुहार लगाई है।
लिखित आवेदन में पिता ने कहा कि 11 जून से को उनकी 17 वर्षीय पुत्री घर से गायब है। इस संबंध में Angara Police Station में चिलदाग निवासी साहिल नायक पर पुत्री के अपहरण का आवेदन भी दिया गया था,
परंतु 18 दिन बाद भी उनकी पुत्री का कोई पता नहीं चल सका है। वहीं आवेदन में पिता ने आशंका व्यक्त की है कि साहिल और उसका भाई राहुल उनकी पुत्री को जान से मार सकते हैं। पिता ने जल्द से जल्द पुत्री को ढूंढने की गुहार लगाई है।