झारखंड चेंबर ऑफ कॉर्मस का वार्षिक आम चुनाव संपन्न

मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ, चुनाव में कुल 45591 वोट पड़े, वहीं बैलेट पेपर से 2171 वोट पड़े, जहां ज्योति कुमारी को 1845 वोट पड़े

News Aroma Media

रांची: झारखंड चेंबर ऑफ कॉर्मस (Jharkhand Chamber of Commerce) का वार्षिक आम चुनाव (Annual General Election) रविवार को संपन्न हुआ।

मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ। चुनाव में कुल 45591 वोट पड़े। वहीं बैलेट पेपर से 2171 वोट पड़े, जहां ज्योति कुमारी को 1845 वोट पड़े।

एक दो दिनों में चेंबर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा

आदित्य मल्होत्रा को 1796 वोट पड़े. इसी तरह को राम बागंड़ को 1746 वोट, अमित शर्मा को 1744 वोट, किशोर मंत्री को 1723, प्रवीण लोहिया को 1687, राहुल साबू को 15389 समेत अन्य सदस्यों को वोट मिले।

चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और पवन शर्मा की देखरेख चुनाव संपन्न। परिणाम के बाद बैठक कर नयी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

आने वाले एक दो दिनों में चेंबर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इस बार चुनाव का आयोजन मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम (Football stadium) में किया गया।

चेंबर चुनाव में इस बार 39 प्रत्याशी चुनाव में शामिल थे। चेंबर कार्यकारिणी में 21 सदस्य चुने जाते है, जो नयी कार्यकारिणी का कार्यभार संभालेंगे।

दो-दो सदस्यों ने नामाकंन किया था जिसके लिए चुनाव हुआ

कार्यकारिणी के साथ ही छह प्रमंडल में से चार में उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं। इस बार दक्षिणी और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल (Southern and Northern Chotanagpur Division) में उपाध्यक्ष पद के लिये चुनाव होगा।

दोनों प्रमंडल के लिये दो-दो सदस्यों ने नामाकंन किया था जिसके लिए चुनाव हुआ। वर्तमान में चेंबर की सदस्यता संख्या लगभग चार हजार है जिसमें कुल 3534 आजीवन सदस्य, 169 जेनरल मेंबर, 83 सम्बद्ध संस्था, 2 पैट्रोन और 10 कॉरपोरेट सदस्य हैं। सम्बद्ध संस्थाओं को 2 वोट का अधिकार भी प्राप्त है।