झारखंड : बजरंगबली की मूर्ति का असामाजिक तत्वों ने कर दिया अपमान, इस तरह भड़के लोग…

बताया जाता है कि चुंदरू धाम में 10 दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव चल रहा है, जहां हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं

News Aroma Media
2 Min Read

चतरा: कुछ असामाजिक तत्वों ने सोमवार को चतरा जिले के टंडवा स्थित चुंदरू धाम में बजरंग बली की प्रतिमा का अपमान (Bajrang Bali statue Insult) कर दिया।

इसे लेकर मंगलवार को लोगों में आक्रोश फूट पड़ा। बताया जाता है कि चुंदरू धाम में 10 दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव चल रहा है, जहां हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

इसी बीच सोमवार को मंदिर परिसर में स्थित बजरंग बली की प्रतिमा में किसी ने जूते की माला डाल दी। इसकी जानकारी मिलते ही मेला परिसर में हंगामा शुरू हो गया।

विधायक किशुन दास ने कहा है कि जिन लोगों ने टंडवा में सौहार्द बिगाड़ने और बजरंग बली की प्रतिमा को अपमानित करने का कुकृत्य किया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

पुलिस का कहना है कि ऐसी हरकत करने वालों के बारे में पता लगाया जा रहा है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

बंद रहीं दुकानें, आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग

घटना के खिलाफ मंगलवार को टंडवा में दुकानें बंद रहीं। इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जुलूस निकालकर टंडवा थाने के समक्ष प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे लोग प्रतिमा को अपमानित करने वाले अपराधियों का पता लगाने, उन्हें गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

इन संगठनों ने चेतावनी दी है कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी (Criminals Arrested) नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

Share This Article