Jharkhand Government Job : ‘झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023’ (Assistant Professor Combined Competitive Examination-2023) के लिए बुधवार यानी 16 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
आवेदन की अंतिम तारीख 15 सितंबर है। इस संबंध में झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (JSSC) की ओर से सूचना जारी कर दी गई है।
स्पष्ट किया गया है कि 17 सितंबर की मध्य रात्रि तक परीक्षा जमा हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट व स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (Intermediate and Graduate Trained Assistant Professor) के 26001 पदों पर नियुक्ति की जानी है।
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे।
कब क्या करना है
फोटो व हस्ताक्षर अपलोड (Upload Photo and Signature) कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए 19 सितंबर की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा।
21 सितंबर से लेकर 23 सितंबर की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, E-mail ID, व मोबाइल नंबर को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने (एडिटिंग) के लिए फिर से लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।