Applications will be submitted from 29th for enrollment of NCC cadets: झारखंड नौसेना NCC इकाई के जरिये 11 अगस्त को NCC कैडेटों के नामांकन के लिए परीक्षा का आयोजन संत जोन्स प्लस टू विद्यालय रांची (Saint John’s Plus Two School Ranchi) में किया जाएगा।
इसके लिए प्रतिभागी झारखंड नौसेना NCC इकाई के कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। 29 जुलाई से नौ अगस्त तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है।