झारखंड : आरजू ने अंजली के गले पर रखा चाकू, बोला- दोस्ती करो, मना करने पर किया मारपीट, मामला दर्ज

आरजू मंसूरी अपने लोगों के साथ मुझसे जबरदस्ती दोस्ती करने का दबाव बनाने लगा। मेरे विरोध करने के बाद वह मेरे साथ मारपीट करने लगा

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: देश में लव जिहाद (Love Jihad) को लेकर चर्चा काफी जोरों पर है। ऐसे मामले में रामगढ़ में भी एक मुस्लिम युवक की हरकत ने लोगों को चौका कर रख दिया है।

यहां एक मुस्लिम युवक (Muslim Youth) ने एक हिंदू लड़की (Hindu Girl) से दोस्ती करने के लिए रात के अंधेरे में उसके गले पर चाकू रख दिया।

लड़की ने किसी तरह अपनी जान बचाई और भागकर थाने पहुंची।

इस संबंध में रामगढ़ थाना (Ramgarh Police Station) में युवती ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

झारखंड : आरजू ने अंजली के गले पर रखा चाकू, बोला- दोस्ती करो, मना करने पर किया मारपीट, मामला दर्ज Jharkhand: Arju put a knife on Anjali's throat, said - make friends, assaulted her for refusing, case registered

दोस्ती नहीं करने पर जान मारने की धमकी

यह घटना 31 मई की देर रात की है। शहर के सौदागर मोहल्ला के रहने वाली अंजली कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्राथमिकी में अंजली कुमारी ने लिखा है कि सौदागर मोहल्ला के आरजू मंसूरी अपने कुछ लोगों के साथ रात 9 बजे के लगभग मेरे घर में घुस आया।

आरजू मंसूरी अपने लोगों के साथ मुझसे जबरदस्ती दोस्ती करने का दबाव बनाने लगा। मेरे विरोध करने के बाद वह मेरे साथ मारपीट करने लगा।

चाकू से हमला किया

उसने मेरा गला दबाते हुए मेरी जान मारने की कोशिश किया। साथ ही उसने मेरे ऊपर चाकू से हमला किया।

हालांकि मैं उसके चाकू के वार से बचती रही। वह मुझसे जबरदस्ती दोस्ती करने का बार बार धमकी देता रहा।

दोस्ती नहीं करने पर जान मारने की धमकी देता रहा। अंजली ने प्राथमिकी में लिखा है कि वह किसी तरह जान बचाकर भागी और शोर मचाने लगी।

घटना की सूचना मिलने के बाद रामगढ़ थाना पुलिस पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

अंजली कुमारी की प्राथमिकी रामगढ़ थाना में देर रात को दर्ज कर ली गई। रामगढ़ थाना केस संख्या 135/23 धारा 452, 341, 323, 354 , 308 भादवि के तहत दर्ज कर लिया गया है।

Share This Article