पाकुड़ में पुलिस की छापामारी में अवैध लाॅटरी टिकट सहित लगभग 1.5 लाख नकद जब्त

Digital News
1 Min Read

पाकुड़: मुफसिल थाना क्षेत्र के अंजना गांव में पुलिस ने गुरुवार की देर शाम छापामारी कर बड़ी मात्रा में अवैध लाॅटरी टिकट सहित नकद तकरीबन डेढ़ लाख रूपए आदि बरामद किया है।

यह जानकारी शुक्रवार को मुफसिल प्रभाग के पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र रविदास ने दी। मौके पर मुफसिल थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

पुलिस निरीक्षक ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि अंजना गांव के शाहाबुद्दीन शेख के मकान स्थित नियाजुल शेख की दुकान में बड़े पैमाने पर अवैध लाॅटरी टिकट बेचने का कारोबार किया जाता है। हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकान में छापामारी की।

मौके से हमने 22 हजार 469 अवैध लाॅटरी टिकट , ₹ एक लाख 43 हजार 595 नकद के अलावा भारतीय स्टेट बैंक के दो पास बुक, 34 नोट बुक के साथ ही लाॅटरी के रिजल्ट की चार प्रतियां बरामद की है।

जबकि अवैध लाॅटरी बिक्रेता नियाजुल शेख मौके से फरार होने में सफल रहा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article